
देश की सबसे बड़ी सरकारी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए पॉलिसी मौजूद है. 60 साल की उम्र के बाद पेंशन से जुड़ी तो कई एलआईसी योजनाएं हैं, लेकिन कैसा हो कि आपको 40 की उम्र के बाद से ही पेंशन मिलना शुरू हो जाए.
एलआईसी एक ऐसी ही योजना अपने ग्राहकों के लिए चलाती है. यह है एलआईसी की सरल पेंशन योजना. खास बात यह है कि इस योजना में आप 40 की उम्र से पेंशन का लाभ ले सकते हैं.
40-80 वर्ष है स्कीम के लिए आयु सीमा-
एलआईसी का सरल पेंशन प्लान एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है. आपको इसमें पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. इस योजना के तहत पॉलिसी खरीदते समय आपको केवल एक बार ही प्रीमियम का पेमेंट करना होगा. अगर किसी कारणवश पॉलिसी खरीदने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जमा राशि उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाती है. इस योजना के लिए न्यूनतम उम्र 40 साल और अधिकतम उम्र 80 साल है. इस स्कीम को आप अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं. पॉलिसीधारक इस पॉलिसी को शुरू होने के 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकता है.
सिंगल लाइफ और ज्वाइंट अकाउंट-
सरल पेंशन प्लान का फायदा दो तरह से लिया जा सकता है. पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ. सिंगल लाइफ में जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी. मृत्यु के बाद निवेश का पैसा नामांकित व्यक्ति को वापस कर दिया जाएगा। जबकि ज्वाइंट में पति-पत्नी दोनों शामिल होते हैं. इसमें पॉलिसीधारक को जीवित रहने तक पेंशन दी जाती है। मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन का फायदा मिलता है. दोनों की मृत्यु पर जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है.
मिनिमम 1000 रुपये मिलती है पेंशन-
सरल पेंशन योजना के तहत आप मिनिमम 1000 रुपये मासिक पेंशन ले सकते हैं और अधिकतम पेंशन की कोई सीमा नहीं है. ये पेंशन आपके निवेश की हुई राशि पर निर्भर करती है. पेंशन के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक पेंशन का विकल्प मिलता है. अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की एन्यूटी खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी.