शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदोरकला मे विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदोरकला में हिंदी दिवस के अवसर पर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय श्री प्रशांत कुमार शिवहरे प्रथम अपर जिला न्यायाधीश द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा को समर्पित है इसका उद्देश्य हिंदी के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है। 1949 में इसी दिन भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था सभी छात्र-छात्राओं को न्यूज़पेपर पढ़ने की सलाह दी और अपने जीवन में “क्या कब क्यों कैसे कहा” शामिल करने को कहा | श्री बी आर साहू द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हिंदी दिवस पर जानकारी देते हुए बताया कि आजकल हमारी हर तरह की कागजी कार्यवाही में हिंदी भाषा का ही प्रयोग किया जाता है हिंदी हमारी मातृभाषा है और आज हर कोई इसी भाषा के आधार पर अपना व्यक्तव्य रखता है। साथ ही मोटर व्हीकल अधिनियम के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत का एक प्रमुख कानून है इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना, दुर्घटनाओं को रोकना, और यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई करना है। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं पैरा लीगल वालंटियर मनीष कुमार साहू उपस्थित रहे।