व्याख्याता तरुण कुमार कुर्रे ने रक्तदान कर पीड़िता की जान बचाई …
रक्तदान महादान, इससे पीछे न हटें - तरूण कुर्रे व्याख्याता

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकर्रा में पदस्थ व्याख्याता तरूण कुमार कुर्रे ने एक बार फिर रक्तदान कर पीड़िता की मदद की है। रक्तदान करने के बाद व्याख्याता तरूण ने बताया कि उन्होंने ने आज छठवीं बार रक्तदान किया है और ऐसा करने के बाद वे आत्मिक शांति की अनुभूति कर रहे हैं। व्याख्याता ने आगे बताया कि हर किसी को रक्तदान जरूर करने चाहिए ऐसा करके हम किसी की जान बचा सकते हैं जो कि सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। शिक्षक ने आगे कहा कि आज के समय में रक्तदान सबसे बड़ा दान है हमें इससे पीछे नहीं हटने चाहिए। इस हेतु शिक्षक ने आज 14 जुलाई 2025 को मिसाल पेश किया। ज्ञात हो कि आज उन्हें उनके मित्र अरूण सोनवानी ने फोन पर बताया कि सक्ती अस्पताल में भर्ती एक मरीज को तत्काल खुन की आवश्यकता है । ऐसे में मरीज का ब्लड ग्रुप मेच होने की जानकारी पश्चात शिक्षक तरूण बिना देरी किए अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीज श्रीमती सीता बाई चंद्रा, उम्र 45 वर्ष करिगांव निवासी को अपना खुन दिया। विदित हो कि करिगांव निवासी मरीज श्रीमती सीता बाई चंद्रा के शरीर में मात्र 2 ग्राम रक्त था। इस तरह से व्याख्याता ने रक्तदान कर न केवल किसी की जान बचाई बल्कि इस हेतु लोगों के प्रेरणास्रोत भी बने हैं । विदित हो कि शिक्षक तरूण कुर्रे इसके पहले भी कई जरूरतमंदों को रक्तदान कर चुके हैं। शिक्षक तरूण ने कहा कि जीवन में मैं बार-बार रक्तदान करना चाहूंगा। इसके लिए उन्होंने अपना संकल्प भी दोहराया है और लोगों से भी रक्तदान के लिए आगे आगे आने की बात भी कही ।