NATIONALभारत

सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट; MHA ने जारी किए निर्देश

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एक्शन लिया है। सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है। वहीं अब इस एक्शन के बाद सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर पर पूरी तरीके से तत्पर रहें। इसके अलावा इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल देशभर में मॉक ड्रिल की भी तैयारी की जा रही है।

आईपीएस दीपका के समर कैंप में वोकल एवं इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में ट्रेंड हो रहे पार्टिसिपेंट्स

पूरी यूपी में रेड अलर्ट

इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर की घटना के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस सहित अन्य रक्षा इकाइयों को सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी माना कि भारत ने स्ट्राइक की है। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने रात में इमरजेंसी बैठक बुलाई। साथ ही कहा कि पाकिस्तान भारत के स्ट्राइक का जवाब देगा।

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर ऑपरेशन पर अपडेट, 20-22 माओवादियों के मारे जाने की खबर

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सेना ने रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इसके तहत लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद और बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया। भारतीय सेना ने PoK के मुजफ्फराबाद, धामोल, कोटली और बाघ अड्डे पर भी किया हमला। भारतीय सेना की स्ट्राइक में लश्कर और जैश के करीब 30 आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं PM मोदी की लगातार नजर ऑपरेशन सिंदूर पर बनी हुई थी। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं एनएसए अजित डोभाल ने भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी।

Related Articles