डोंड़की में तीन दिवसीय सतनाम महामहोत्सव का नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया शुभारंभ
समाज में संतों, गुरूओं व महापुरुषों की विचारधारा को सहेजे रखने की आवश्यकता - डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
सक्ती : सक्ती जिले के ग्राम डोंड़की में हर साल आयोजित होने वाले प्रसिद्ध सतनाम महामहोत्सव एवं पंथी नाच प्रतियोगिता 20 जनवरी, मंगलवार को शुरू हुई। यह भक्तिमय 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। छत्तीसगढ़ नेता प्रति पक्ष व स्थानीय सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत ने बाबा गुरू घासीदास जी के जैतखाम पर पूजा-अर्चना कर इस आयोजन का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष व सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत ने कहा हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर में गुरू बाबा घासीदास जी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना होने के बाद से जनसाधारण में बाबा गुरू घासीदास के बारे में जानने व समझने की ललक ज्यादा बढ़ी।
इस मौके पर डॉ महंत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में बाबा गुरू घासीदास जी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुनसिंह का आभार व्यक्त किया। डॉ महंत ने इस मौके पर गुरू घासीदास बाबा जी के साथ महान संत कबीर साहेब को भी याद करते हुए दोनों संतों के विचारों को एक बताया और उनके विचारों को समाज हित व देश हित में सहेजे रखने तथा उसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने डोंडकी में कार्यक्रम के आयोजक सत्यम झंकार पंथी पार्टी के द्वारा पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से निरंतर इस आयोजन के जरिए बाबा गुरू घासीदास जी के मनखे-मनखे एक बरोबर पर आधारित सतनाम विचारधारा को जन-जन तक फैलाने के उनके प्रयासों की सराहना किया और सभी को समाज की बेहतरी के लिए शिक्षा की ओर बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रतिनिधि ठा गुलजार सिंह ने डोंड़की- भांठापारा में पारिवारिक व प्रेम व भाईचारे के माहौल में जयंती कार्यक्रम के लंबे समय से आयोजन के लिए सत्यम झंकार पंथी पार्टी सहित डोंड़की-भांठापारा ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी और सभी के खुशहाली व समृद्धि के लिए मंगलकामना की। इन पलों में विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्रीमती रश्मि गबेल ने कहा हम सबने पंथी नृत्य के जनक के रूप में स्व देवदास बंजारे को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पंथी नृत्य को छत्तीसगढ़ की धरती से बाहर निकालते हुए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया उनके बारे में हम सबने पढ़ा व सुना है।
इसी क्रम में हमारे सक्ती जिले के डोंड़की गांव से सत्यम झंकार पंथी पार्टी भी बहुत लंबे समय से बाबा गुरू घासीदास जी के सतनाम विचारधारा को जनसाधारण तक पहुंचाने का कर रही है। जो कि सराहनीय है । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधि. गिरधर जायसवाल, किसान नेता साधेश्वर गबेल, विधायक प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, अमित राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राठौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा- चंद्रप्रकाश खुंटे, भुरू अग्रवाल , उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती बंशीधर खांडे, जनपद सदस्य ज्ञानिक खांडे, बीडीसी श्रीमती रामेश्वरी- विजय गबेल, डोंड़की सरपंच श्रीमती अंजनी सूर्यवंशी, सपनईपाली सरपंच विशाल जांगड़े, सोनगुढ़ा सरपंच दीनदयाल कोसले , जामपाली सरपंच श्रीमती कला सांडे, पूर्व महंत समाज अध्यक्ष धनीराम महंत, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती मेनका जायसवाल, पूर्व बीडीसी अशोक यादव, अधि. रथराम पटेल, सकरेली बा. सरपंच, बंटी धनजल तथा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला संरक्षक पूरन भारद्वाज, पूर्व जिला प्रवक्ता उदय मधुकर, सक्ती ब्लाक उपाध्यक्ष मनहरण भारद्वाज, सचिव लक्ष्मण कोसरिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य भारद्वाज लिमतरा व सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार योम प्रकाश लहरे ने किया। इसके पूर्व नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत जी सहित सभी विशिष्ट अतिथियों के डोंड़की पहुंचने पर आयोजन समिति द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने बाबा गुरू घासीदास जी के पवित्र जैतखाम पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली व समृद्धि की मनोकामना किया। गौरतलब हो कि सक्ती जिले के ग्राम डोंड़की में सत्यम झंकार पंथी पार्टी जिसकी स्थापना 18 दिसंबर 1990 में हुई थी। अपनी स्थापना से लेकर आज पर्यन्त तीन दशक से भी अधिक समय से समाज में बाबा गुरू घासीदास जी के मनखे-मनखे एक बरोबर पर आधारित समतामूलक सतनाम विचारधारा को जन-जन तक फैलाने का कार्य कर रही है।





