नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने ग्राम लिमतरा में तीन दिनी सतनाम मेला का किया शुभारंभ ….
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : सक्ती जिले के ग्राम लिमतरा में 6 जनवरी मंगलवार को तीन दिवसीय सतनाम मेला का आयोजन शुरू हुआ। नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ चरणदास महंत ने बाबा गुरू घासीदास जी के जैतखाम पर पूजा-अर्चना कर इस आयोजन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत के साथ जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल, जिला प्रतिनिधि ठा. गुलजार सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, किसान कांग्रेस नेता साधेश्वर गबेल, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू, ऋषि राय, जनपद उपाध्यक्ष बंशी खांडे, बलराम पांडेय, जनपद सदस्य सत्य प्रकाश महंत, जगेश्वर राज, टेमर सरपंच चंद्रकुमार सोनी, अधि. रथराम पटेल, विशाल जांगड़े, शेखर कंवर, जगन्नाथ सिदार, लिमतरा सरपंच श्रीमती मालती भारद्वाज, मनहरण भारद्वाज, पूरन भारद्वाज उपस्थित रहे।

इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत व उनके साथ लिमतरा पहुंचे सभी अभ्यागतों ने बाबा गुरू घासीदास जी के जैतखाम पर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि की मंगलकामना की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा आज हम सबने सतनाम मेला के शुभारंभ अवसर पर बाबा गुरू घासीदास जी के जैतखाम की पूजा अर्चना कर उनके बताए सतनाम के शिक्षाओं के अनुरूप व्यवहार करते हुए उनकी मनखे मनखे एक बरोबर पर आधारित सतनाम विचारधारा को छत्तीसगढ़ ही नहीं, भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैले इस हेतु कार्य करेंगे। इस मौके पर डॉ चरणदास महंत ने इस सुंदर आयोजन के लिए गांववासियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।





