मात्र 1 लाख के बजट में होंगी launch Nissan Magnite की SUV लक्ज़री कार
मात्र 1 लाख के बजट में होंगी launch Nissan Magnite की SUV लक्ज़री कार। निसान मैग्नाइट एक शानदार कार बताई जा रही है। अगर आप भी ये एक सुरक्षित और अधिक शक्तिशाली कार लेना चाहते हो तो टाटा पंच शानदार आप्सन लेकर आया। जिसमे आपको मजबूत इंजन के साथ धांसू माइलेज भी मिलेंगे।
Nissan Magnite SUV का लुक
Nissan magnite कार के लुक की बात करे तो अब ये कंपनी के दौरान इसका लुक बहुत ही अधिक लक्ज़री बताया जा रहा। जिसमे आपके सामने की ग्रिल, फ्रंट बम्पर क्लैडिंग, व्हील आर्क और बॉडी साइड क्लैडिंग को कवर करता है। एक समान उच्चारण निसान मैग्नीट कार के अंदरूनी हिस्सों में भी शामिल है। जिसमें एक लाल कलर का डैशबोर्ड, डोर साइड आर्मरेस्ट और सेंटर कंसोल पर लाल रंग का उच्चारण है।
सुपरफास्ट स्पीड से KTM के पुर्जे ढीले करने आ गयी Bajaj Pulsar 250F की दनादन फीचर्स वाली बाइक
Nissan Magnite SUV के फीचर्स
Nissan Magnite कार के फीचर्स की बात तो आपको ये कंपनी ने बहुत से आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी। अब ये कार में आपको वाहन डायनेमिक कंट्रोल (वीडीसी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (एचबीए) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस, एबीएस इन वेरिएंट ऑफ निसान मैग्नेट, 2, 2 एयरबैग, एंटी-रोल बार, हिल स्टार्ट असिस्ट, केलेस एंट्री, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरज इन रेंज-टॉपिंग वेरिएंट, 360-डिग्री कैमरा, एंटी-थेफ्ट अलार्म, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे सुरक्षित सुविधाएं भी देखने को मिल रही है।
HD फोटू क्वालिटी से DSLR को करेंगा तड़ीपार iQOO 12 का 5G smartphone
Nissan Magnite SUV का इंजन
Nissan Magnite SUV कार के मजबूत इंजन के बारे में जानकारी दे तो आपको बहुत अधिक फीचर्स भी मिलेंगे। अब ये कार में आपको दो अलग -अलग इंजन आप्सन भी दिए जायेगे। जिसमें पहले 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को देखा जा सकता है। यह इंजन 72 पीएस पावर और 96 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके साथ ही, निसान मैग्नेट कार में दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन में देखा जा सकता है। इस इंजन को 100 पीएस पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सफल होगा।
Nissan Magnite SUV की कीमत
Nissan Magnite कार की रेंज तो XE वेरिएंट की रेंज 6 लाख बताई जा रही है। जिसके टॉप-एंड XV टर्बो प्रीमियम (0) डुअल के लिए 10.94 लाख रुपये तक है।मात्र 1 लाख के बजट में होंगी launch Nissan Magnite की SUV लक्ज़री कार
Next Generation मॉडल के साथ launch हुई Bajaj Pulsar NS400 की मॉडल फीचर्स वाली बाइक