Next Generation मॉडल के साथ launch हुई Bajaj Pulsar NS400 की मॉडल फीचर्स वाली बाइक
Next Generation मॉडल के साथ launch हुई Bajaj Pulsar NS400 की मॉडल फीचर्स वाली बाइक। देश में Bajaj कंपनी की बाइकें बहुत ही अधिक पसंद की जा रही। अब ये कंपनी भी मार्केट में अपनी रफ़्तार बनाने आ रही। Bajaj बाइक में एक से बढकर एक फीचर्स वाली बाइकों को पेश किया जायेगा।
Bajaj Pulsar NS400 launch
जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj ऑटो अपनी सबसे बड़ी Bajaj Pulsar NS400 को अगले मंथ यानी मई की 3 तारीख को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक का नाम लिए बिना ही लॉन्च कर दी है। कंपनी की ये नई बाइक NS200 जैसे प्लेटफॉर्म को पोस्ट करेगी।
बादशाह का दिल धड़काने launch हुई Tata Sumo की बेस्ट चॉइस मॉडल कार
Bajaj Pulsar NS400 Features
Bajaj Pulsar NS400 बाइक कंपनी अपनी ये नई बाइक में बहुत प्रकार के तगड़े फीचर्स भी मिलेंगे। जिसके सिवाय ये कंपनी की ये बाइक को तीन मोड- बारिश (rain), सड़क (road) और ऑन-ऑफ (On/Off) में पेश करेगी। जिसमे राइडर की सेफ्टी के लिहाज से डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है। जिसमे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए नया स्विच गीयर भी दिया जा सकता है।
सरकार दे रही इन महिलाओं को Free Gas Cylinder योजना का लाभ
Bajaj Pulsar NS400 engine
Bajaj Pulsar NS400 बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने अब ये बाइक के इंजन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। जिसमे डोमिनार 400 वाला 373cc इंजन या 390Duke वाला 399 cc इंजन भी दिया जायेगा। Next Generation मॉडल के साथ launch हुई Bajaj Pulsar NS400 की मॉडल फीचर्स वाली बाइक।