AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

श्रमिकों का पंजीयन नवीनीकरण के लिए 31 दिसंबर तक का ही अंतिम अवसर…

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

जांजगीर- चांपा – श्रम विभाग जांजगीर- चांपा के सहायक श्रम पदाधिकारी समीर मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के गठन से आज दिनांक तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है तथा उनके द्वारा पंजीयन नवीनीकरण के लिए आज दिनांक तक आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, ऐसे निर्माण श्रमिक 31 दिसंबर तक पंजीयन/नवीनीकरण आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, प्रारूप 28 ए स्वघोषणा एवं निर्धारित प्रारूप में नियोजन संबंधी स्वघोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। जिसका अंतिम तिथि 31 दिसंबर है इसके बाद ऐसे अनवीनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत माना जाएगा। श्रम विभाग के अधिकारी श्री समीर मिश्रा ने बताया कि जिले के श्रम निरीक्षक एवं ऑपरेटर सहित एक टीम बनाकर गांव गांव में शिविर लगाकर निःशुल्क श्रम पंजीयन एवं नवीनीकरण किया जा रहा है, एवं उन्हे श्रम विभाग के मंडल द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि श्रमिक अपना श्रम पंजीयन, नवीनीकरण तथा योजना आवेदन निःशुल्क रूप से आवेदन कराने के लिए प्रत्येक ब्लॉक के जनपद पंचायत कार्यालय में संचालित श्रम संसाधन केंद्र भी जाकर आवेदन करवा सकते हैं, या स्वयं श्रमेव जयते मोबाइल ऐप से भी कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र 0771-3505050 में संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *