AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

जमीन अधिग्रहण घोटाला मामला : जांच के बाद राज्य सरकार ने अपर कलेक्टर को दी क्लीन चीट

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 500 करोड़ के भूअर्जन घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने फाइल नस्तीबद्ध कर अपर कलेक्टर को क्लीन चीट दे दी है. बता दें कि चार साल पहले ही विभाग ने अपना जांच प्रतिवेदन दे दिया था, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया था. इस मामले में सामने आए तथ्यों के आधार पर सरकार ने 20 नवम्बर 2024 को फाइल नस्तीबद्ध कर दिया है. तीर्थराज अग्रवाल फिरहाल वन मंत्री केदार कश्यप के ओएसडी का दायित्व संभाल रहे हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि 2020 में विभागीय जांच अधिकारी ने रिपोर्ट सौंपी थी, जिसका परीक्षण करने के बाद मामले को समाप्त किया जाता है.

जमीन अधिग्रहण घोटाला मामला : जांच के बाद राज्य सरकार ने अपर कलेक्टर को दी क्लीन चीट

देखिए आदेश का कॉपी –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *