खेती-किसानी

लाल केला की खेती से किसानों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, यहाँ जाने एक्सपर्ट से बरसात में कैसे करें लाल केले की खेती

लाल केला की खेती से किसानों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, यहाँ जाने एक्सपर्ट से बरसात में कैसे करें लाल केले की खेती

लाल केला की खेती से किसानों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, यहाँ जाने एक्सपर्ट से बरसात में कैसे करें लाल केले की खेती। अब तक 3 बार फल आ चुके हैं. अच्छे स्वाद की वजह से लोग इसे ऑर्डर करके मंगा रहे हैं. केले को ऑर्डर पर दिल्ली तक भेजा जा रहा है. लाल केले के अलावा जीरा केला, इलायची केला, मालभोग, जहाजी, काबुली, मालदा, राजभोग और सिंदूरी केला की भी पौध तैयार की गई है, जिसे मानसून के सीजन की बारिश होते ही खेतों में लगाया जाएगा.



लाल केला की खेती से किसानों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, यहाँ जाने एक्सपर्ट से बरसात में कैसे करें लाल केले की खेती

मौसम विभाग के अनुसार, बुंदेलखंड सहित पूरे मध्य प्रदेश में आने वाले 2- 4 दिनों में मानसून की एंट्री हो जाएगी. बारिश होते ही खेती का काम शुरू हो जाएगा. इस बार किसान अगर लाल केले की खेती करें तो यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

सामान्य केले से इसकी कीमत ढाई गुना ज्यादा है. एक एकड़ की खेती से किसान 2 लाख तक की कमाई आराम से कर सकता है. मल्टी लेयर फार्मिंग के जनक आकाश चौरसिया ने खेत में विलुप्त प्राय 14 प्रजातियों के केले की खेती शुरू की है, जिसमें वह सफल हो रहे हैं.

लाल केले की खेती

किसान आकाश चौरसिया के मुताबिक, अगर कोई किसान लाल केले की खेती करना चाहता है तो उसे सबसे पहले खेत में जैविक डीएपी (वर्मी फास) 2 टन प्रति एकड़ के हिसाब से डालना होगा. इसके बाद पोटेशियम (नमक+कचरा) वाली खाद 500 किलो खेत में डालनी पड़ेगी. फिर खेत के अंदर क्यारी बनाकर इसमें केले के पौधे लगा सकते हैं, जो लगभग 5/6 फीट के अंतर पर होने चाहिए.

50 टन केले का उत्पादन

केले का प्लांटेशन करते समय उसके पौधे को भी चूना पानी से उपचारित करें. इसके लिए 1 किलो पाउडर 20 लीटर पानी में मिलाएं, फिर पौधा लगाते समय उसके नीचे वाले हिस्से को इसी पानी में डुबोकर खेत के अंदर लगाएं. 1 एकड़ में करीब 1700 केले के पौधे लगाते हैं, जिनसे 50 टन केले का उत्पादन होता है. यह सामान्य केले से थोड़ा काम होता है, लेकिन कीमत ढाई गुना ज्यादा होती है.

लाल केले बलाऊ दोमट मिट्टी

लाल केले बलाऊ दोमट मिट्टी में सबसे उपयुक्त होते हैं. जहां पर पानी का बहुत ज्यादा भराव हो वहां पर केले की फसल नहीं लगानी चाहिए. जहां जलवायु ज्यादा ठंडी होती हो, वहां पर भी केले की खेती नहीं करनी चाहिए. क्योंकि, यह मिनिमम 7-8 टेंपरेचर तक ही सहन कर पाते हैं. अधिक जानकारी के लिए युवा किसान आकाश चौरसिया के मोबाइल नंबर 9179066275 पर संपर्क कर सकते हैं.

लाल केला सभी न्यूट्रिशन से भरपूर होता

इसमें बीटा कैरोटीन तत्व भी होता है, जो आंखों की कोशिकाओं के लिए बहुत लाभकारी होता है. इसमें ग्लाइसेमिक की प्रक्रिया कम होती है, जो शुगर मरीजों के लिए अच्छा होता है. इसमें पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में होता है, जो ब्लड प्रेशर को कम करता है. लाल केले में विटामिन बी 6, मैग्नीशियम और विटामिन सी की मात्रा भी आम केले से खास बनाती है.

Gas Cylinder Update 2024: मोदी सरकार की नई पहल गैस सिलेंडर के कीमत में आया नया बदलाव, आज ही यहाँ जाने ताजा रेट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *