लाल केला की खेती से किसानों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, यहाँ जाने एक्सपर्ट से बरसात में कैसे करें लाल केले की खेती
लाल केला की खेती से किसानों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, यहाँ जाने एक्सपर्ट से बरसात में कैसे करें लाल केले की खेती
लाल केला की खेती से किसानों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, यहाँ जाने एक्सपर्ट से बरसात में कैसे करें लाल केले की खेती। अब तक 3 बार फल आ चुके हैं. अच्छे स्वाद की वजह से लोग इसे ऑर्डर करके मंगा रहे हैं. केले को ऑर्डर पर दिल्ली तक भेजा जा रहा है. लाल केले के अलावा जीरा केला, इलायची केला, मालभोग, जहाजी, काबुली, मालदा, राजभोग और सिंदूरी केला की भी पौध तैयार की गई है, जिसे मानसून के सीजन की बारिश होते ही खेतों में लगाया जाएगा.
लाल केला की खेती से किसानों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, यहाँ जाने एक्सपर्ट से बरसात में कैसे करें लाल केले की खेती
मौसम विभाग के अनुसार, बुंदेलखंड सहित पूरे मध्य प्रदेश में आने वाले 2- 4 दिनों में मानसून की एंट्री हो जाएगी. बारिश होते ही खेती का काम शुरू हो जाएगा. इस बार किसान अगर लाल केले की खेती करें तो यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
लाल केले की खेती
50 टन केले का उत्पादन
लाल केले बलाऊ दोमट मिट्टी
लाल केले बलाऊ दोमट मिट्टी में सबसे उपयुक्त होते हैं. जहां पर पानी का बहुत ज्यादा भराव हो वहां पर केले की फसल नहीं लगानी चाहिए. जहां जलवायु ज्यादा ठंडी होती हो, वहां पर भी केले की खेती नहीं करनी चाहिए. क्योंकि, यह मिनिमम 7-8 टेंपरेचर तक ही सहन कर पाते हैं. अधिक जानकारी के लिए युवा किसान आकाश चौरसिया के मोबाइल नंबर 9179066275 पर संपर्क कर सकते हैं.
लाल केला सभी न्यूट्रिशन से भरपूर होता
इसमें बीटा कैरोटीन तत्व भी होता है, जो आंखों की कोशिकाओं के लिए बहुत लाभकारी होता है. इसमें ग्लाइसेमिक की प्रक्रिया कम होती है, जो शुगर मरीजों के लिए अच्छा होता है. इसमें पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में होता है, जो ब्लड प्रेशर को कम करता है. लाल केले में विटामिन बी 6, मैग्नीशियम और विटामिन सी की मात्रा भी आम केले से खास बनाती है.