Chhattisgarh

साहू मित्र मंडल कुसमुंडा द्वारा मां कर्मा जयंती का हुआ भव्य आयोजन,साहू समाज के सैकड़ों जन हुए शामिल

कुलदीप साहू

Charan

साहू मित्र मण्डल कुसमुंडा ईकाई के तत्वाधान में पांच अप्रैल को साहू समाज के आराध्य कुल देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती का आयोजन आध्यात्मिक आश्रम आदर्शनगर कुसमुंडा में आयोजित किया गया जिसमे साहू समाज कुसमुंडा के सैकड़ों स्वाजातीय साहू परिवार सहित मौजूद रहें खासकर मातृशक्ति की उपस्थिति कार्यक्रम में मुख्य भूमिका के रुप में रही।गरिमा

     कार्यक्रम में जिला साहू समाज कोरबा के महासचिव अन्नू लाल साहू, जिला संगठन सचिव लक्ष्मीनारायण साहू, केन्द्र सचिव कुसमुंडा गुमिया केन्द्र अशोक कुमार साहू , जिला एवम् प्रदेश पदाधिकारीगण, महिला पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहें जिनका स्वागत सम्मान कुसमुंडा ईकाई के सचिव,कार्यक्रम के मुख्य संचालक एवम् कार्यक्रम व्यवस्थापक फिरत राम साहू द्वारा किया गया, विधिवत मां कर्मा की पूजा, अर्चना, आरती एवम् आध्यात्मिक गुरु तिलक राम साहू सचिव फिरतराम साहू के जुगलबंदी में भक्तिमय संगीत प्रस्तुति देने पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान ईकाई के सम्मानित पदाधिकारियों, महिला विंग एवम् सदस्यों द्वारा किया गया।

       केन्द्र सचिव (कुसमुंडा- गूमिया केन्द्र) अशोक कुमार साहू द्वारा अपने उदबोधन में आराध्य कुलदेवी भक्त शिरोमणी मां कर्मा के जयंती को भविष्य में भव्यरुप में मनाने, प्रदेशस्तर एवम् क्षेत्रस्तर पर बाहुल्यसंख्या साहू समाज का होने के बावजूद भी हमें वो गौरव वो सम्मान वो कार्यक्रम की भव्यता का दिखाई न देना जैसे मसलों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के साथ ही कुसमुंडा साहू समाज परिवार द्वारा आयोजित किए गए मां कर्मा जयंती समारोह को शानदार ढंग से आयोजित कराने एवम् हजारों वर्षों से जयंती मनाए जाने वाले साहू समाज के परंपरा को हमारी और आगे आने वाली पीढ़ियों को भव्यरुप से मनाने हेतू आग्रह किए.

    माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित जिला महासचिव अन्नूलाल साहू, लक्ष्मी साहू,यशवंत साहू, व्यासनारायण साहू, ईकाई के कोषाध्यक्ष एवम् सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले छगन साहू एवम् कार्यक्रम संचालन कर्ता  देवेश साहू द्वारा उदबोधन दिया गया।

      कार्यक्रम के दौरान दूसरे क्षेत्रों से आएं हुए साहू समाज के नए सदस्य शोभन साहू के अगुवाई में कई सदस्यों ने साहू समाज कुसमुंडा में शमिल होकर समाज हेतू समर्पित रहने एवम् समाजसेवा करने का आह्वान किया

     कार्यक्रम पश्चात साहू परिवार कुसमुंडा द्वारा खिचड़ी भोग प्रसाद के साथ साथ रात्रि सामूहिक भोज और अन्ततः कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। महिला साहू समाज कुसमुंडा की स्वस्फूर्त भागीदारी एवम् सक्रिय योगदान कार्यक्रम के सफल एवम् शानदार आयोजन में महती भूमिका निभाते हमेशा की तरह दिखाई दिया। कार्यक्रम में कोरबा जिला संगठन सचिव लक्ष्मीनारायण साहू द्वारा मां कर्मा जयंती के अवसर पर रिलीज मां मेरी कर्मा को कोरबा शहर के पाम मॉल में देखने एवम् माता कर्मा के जीवनी जिससे हम अनभिज्ञ है उनकी गाथाओं, किवदिंती को साक्ष्य प्रमाण को देखने हेतू आग्रह किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *