कुसमुंडा खदान में एंट्री बंद, सड़क पर लगा भारी जाम…. सप्ताह भर बाद भी पार्किंग व्यवस्था नहीं होने सड़को पर फिर भारीवाहन… ऊंचाई से देंखें कोरबा कुसमुंडा मार्ग की स्थिति…

कुसमुंडा खदान में एंट्री बंद, सड़क पर लगा भारी जाम….सप्ताह भर बाद भी पार्किंग व्यवस्था नहीं होने सड़को पर फिर भारीवाहन…ऊंचाई से देंखें वीडियो में कोरबा कुसमुंडा मार्ग की स्थिति…

कोरबा – कुसमुंडा मार्ग पर जाम की स्थित एक बार फिर बन गई है कुछ दिन जाम की समस्या से राहत मिलने के बाद बीते बुधवार से कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों की जाम को साफ देखा जा सकता है। हमने जाम की वजहों का जानकारी जुटाई तो पता चला कि बीते मंगलवार को हुई बारिश की वजह से कुसमुंडा खदान में भारी वाहनों की एंट्री कम हुई और बीते बुधवार की मध्य रात्रि से आज गुरुवार लगभग 12:00 बजे तक स्टॉक मेजरमेंट की वजह से एंट्री नहीं हुई है जिस वजह से कुसमुंडा थाना चौक से इमली छाप पर चौक होते हुए दाएं तरफ वैशाली नगर खमरिया और 6 नंबर डंपर पुल तक भारी वालों की कतार लग गई है वहीं दूसरी तरफ इमली छापर से बाई और भी प्रेम नगर तक भारी वाहनों की कतार लग गई है। स्पष्ट है कि कुसमुंडा खदान में अभी तक पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं हुई है जिस वजह से भारी वाहन सड़कों पर खड़े होने मजबूर हैं वहीं दूसरी तरफ गेवरा बाकी मोगरा,बालको, चांपा इत्यादि से आने वाले भारी वाहन भी कुसमुंडा के पास जाम में फंसे हुए हैं। हमने कई ट्रक चालकों से बात की उन्होंने बताया कि वह बीते 24 घंटे से वे इस जाम में फंसे हुए हैं फिलहाल तो ही कहना होगा कि कुसमुंडा प्रबंधन को कुसमुंडा खदान में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी तभी एग्जाम से निजात मिलेगा अन्यथा यह जाम की स्थिति बनी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ कुसमुंडा थाना प्रभारी दलबल के साथ इन भारी वाहनों के बीच आम लोगों के लिए आवागमन सुधारने डटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *