कुसमुंडा खदान में हादसा,ठेकाकर्मी की हुई मौत…
कोरबा – जिले के खदान में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में ठेका कर्मी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान अंदर समानता कंपनी में कन्वेयर बेल्ट में काम करने वाले ठेका मजदूर जो की समानता कंपनी में मेंटेनेंस हेल्पर का काम करता था। काम के दौरान कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई । कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से साइलो तक कोयला पहुंचाया जाता है,ऐसे में चालू कन्वेयर बेल्ट में काम करने के मनाही होती है।बताया जा रहा है की एक अधिकारी द्वारा ठेकाकर्मी को चालू बेल्ट में काम करने को कहा गया,जिससे वह बेल्ट में फंस गया,आनन फानन में बेल्ट रुकवाया गया, बेसुध कर्मी को कोरबा अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आपको बता दें जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है अनेकों बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं जिससे न ही कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारी और ना ही समानता कंपनी किसी प्रकार की सीख लेती है। जिससे यहां लगातार हादसे हो रहे हैं।