कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम से जहां एक ओर आम लोग परेशान है वहीं कुसमुंडा क्षेत्र के व्यवसायियों का भी जाम की वजह से व्यवसाय चौपट होता जा रहा है। बीते एक महीने से लगातार 24 घंटे दुकानों के सामने भारी वाहनों का जमावड़ा लगता है जिस वजह से ग्राहक दूकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कोरबा अथवा बिलासपुर से आने वाला होलसेल सामग्री भी दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। यहां जाम की यह स्थिति है की माल वाहक गाड़ियां दुकानों तक नहीं पहुंच पा रही है। इसी विकराल समस्या का हल ढूंढने के लिए आज विकासनगर कुसमुंडा क्षेत्र के व्यापारी जुट होकर बैठक आहूत किया इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर व्यवसायीयों होने वाली परेशानियों से अवगत कराएंगे साथ ही यह मांग करेंगे कि दुकानों के सामने 24 घंटे खड़े होने वाले भारी वाहनों की समस्या से किसी तरह निदान मिले। मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 30 सितंबर को व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन की भी बात कही गई है। आज शुक्रवार को हुई इस बैठक में लगभग दो दर्जन से अधिक की संख्या में व्यापारी शामिल हुए। निश्चित रूप से सभी परेशान है,जिला प्रशासन को इस पर पहल करते हुए जाम से दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। विदित हो बीते वर्ष इन्ही व्यापारियों ने सड़क पर चक्काजाम कर इमली छापर से शिवमन्दिर चौक तक नई सड़क बनवाने के लिए SECL प्रबंधन को विवश कर दिया था। आज इसी सड़क पर भारी वाहनों का कब्जा हो गया है, इस बार फिर व्यापारी एक जुट होकर जाम की समस्या से निजात पाने आंदोलन की रूपरेखा बना रहें है। आज की देखें वीडियो…