

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कुसमुंडा शिविर द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान… बीते दिनांक:-01/10/2023 को कुसमुंडा स्थित गायत्री मंदिर परिसर एवम उसके आस पास स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया I स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शिविर प्रभारी देवतनु बनर्जी, शुभंकर माझी, राजीव कुमार, निर्भय कुमार सिंह और कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। इनके अलावा लगभग १५–२० मंदिर के श्रद्धालुगण भी इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। जिनके सहयोग से लगभग ५००० वर्ग फुट क्षेत्र के झाड़ियों और घांस की कटाई और कचड़े की सफाई की गई। सफ़ाई कार्यक्रम के पश्चात १.जुट का बैग,२. २ कुदादान,३. नाश्ता पैकेट,४. ब्लीच पाउडर,५. झाड़ू का वितरण किया गया। साथ में वहा उपस्थित सभी लोगों से शिविर प्रभारी द्वारा इसी प्रकार से अपने आसपास साफ– सफाई रखने की भी अपील की ।