Automobile

मात्र 5,895 में बढ़ाये अपने आँगन की शोभा KTM Duke 125 बाइक के मिलेंगे खूब फीचर्स

मात्र 5,895 में बढ़ाये अपने आँगन की शोभा KTM Duke 125 बाइक के मिलेंगे खूब फीचर्स। इंडियन मार्केट में KTM Duke 125 बाइक के मौजूदा टाइम में ये गाडी युवाओं के लिए सबसे अच्छी और पहली पसंद बनी चुकी है। अब हर किसी का सपना होता कि वह ये गाडी पर सफर कर सके।




KTM Duke 125 कीमत 

KTM Duke 125 की मूल्य इंडियन मार्केट में 1.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम से चालू होती है। वहीं, ऑन-रोड की बात करें तो उसकी मूल्य रेंज बढ़ जाती है। जिसके वजह से बहुत से लोग इस धांसू गाडी को नहीं लेते।

5G की दुनिया में परचम लहराने आ गया Tecno Spark 20 Pro Plus का तगड़ा smartphone देखिये कीमत और फीचर्स

KTM Duke 125 EMI प्लान 

KTM Duke 125 बाइक के प्लान की बात कर तो उसके और से ये गाडी आपको मात्र 10,000 रुपये की डाउनपेमेंट पर मिल जाएगी।अब ये अवधि के दौरान आपको बैंक के दौरान 1,88,872 रुपये का ऋण भी कराई जाएगी। जिसके बाद आपको अगले 36 मंथ तक मात्र 5895 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी।

DSLR को करेंगा तड़ीपार करने launch हुआ Vivo X90 Pro का धांसू Smartphone

KTM Duke 125 इंजन और दमदार परफॉर्मेंस

KTM Duke 125 बाइक के 124.7 CC सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड Engine का भी उपयोग किया जायेगा। जो 9250 rpm पर 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 8000 rpm पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल। वहीं, राइडिंग कंफर्ट के लिए आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ अप साइड डाउन WP फोर्क सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिलता है।मात्र 5,895 में बढ़ाये अपने आँगन की शोभा KTM Duke 125 बाइक के मिलेंगे खूब फीचर्स।अट्रैक्टिव मॉडल और शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में आ गयी 7- सीटर वाली Maruti XL7 कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *