Life Style

Korean Beauty Tips: बूढ़े हो या जवान पाना चाहते हो कोरियन ब्यूटी जैसा निखार तो बस करना होगा सुबह शाम ये चमत्कारी उपाय, जाने

Korean Beauty Tips: बूढ़े हो या जवान पाना चाहते हो कोरियन ब्यूटी जैसा निखार तो बस करना होगा सुबह शाम ये चमत्कारी उपाय, जाने

Korean Beauty Tips: बूढ़े हो या जवान पाना चाहते हो कोरियन ब्यूटी जैसा निखार तो बस करना होगा सुबह शाम ये चमत्कारी उपाय, जाने। ऐसा भला कौन होगा जो अपना बेदाग चेहरा नहीं चाहता, न सिर्फ पिंपल्स, कील, मुंहासे से छुटकारा पाना चाहता है, बल्कि ग्लोइंग स्किन भी हर किसी की चाह होती है.



ऐसे में आप कोरियन ब्यूटी हैक्स ट्राई करके एकदम कोरियन लड़कियों की तरह ग्लोइंग चीक्स पा सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कोरियन लड़कियों जैसे गुलाबी और हाइड्रेटिंग गाल पाने के लिए आप क्या कर सकते हैं.

use beetroot

बीटरूट यानी कि चुकंदर सर्दियों के दिनों में मार्केट में खूब आता है. यह न सिर्फ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, बल्कि कोरियन लड़कियां इसका इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी करती हैं. जी हां, अगर आप गालों पर नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं, तो चुकंदर का इस्तेमाल न सिर्फ खाने में करें, बल्कि चुकंदर के रस को अपने चेहरे पर भी लगाएं. इससे आपके गाल एकदम गुलाबी हो जाएंगे.

Get rose-like glow with rose petals

जी हां, कोरियन ब्यूटी सीक्रेट में गुलाब की पंखुड़ियां भी बहुत इस्तेमाल की जाती है. आप ताजी गुलाब की पंखुड़ियां को पीस का रोजाना इसे गालों पर लगाएं, इसके अलावा अपने चेहरे को क्लींज करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें. यह आपकी स्किन को न केवल हाइड्रेट रखेगा, बल्कि स्किन में एक नेचुरल ग्लो भी लेकर आएगा.

apply honey on cheeks

गालों पर नेचुरल ग्लो और हाइड्रेशन को बरकरार रखने के लिए आप रोज रात को सोने से पहले कच्चे दूध के साथ शहद मिलाकर अपने गालों पर लगाएं. यह घरेलू नुस्खा स्किन को हाइड्रेट करता है और गालों पर एक नेचुरल चमक लेकर आता है.

Rice Water Spray

कोरियन ब्यूटी सीक्रेट में चावल का पानी बहुत कारगर माना जाता है. कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल भी होता है, आप चावल के पानी का इस्तेमाल करने के लिए चावल को रात भर भिगोकर रखें. सुबह इसके पानी को स्प्रे बोतल में भर लें और इसका इस्तेमाल चेहरे पर करें, इससे स्किन ब्राइट होती है और स्किन में ग्लो भी आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *