Korba News: तीन दोस्त गए थे पिकनिक मनाने, वाटरफॉल में डूबने से एक की मौत, पुलिस और नगर सेना की टीम ने किया रेस्क्यू

कोरबा में रविवार की दोपहर जिले के बालको क्षेत्र स्थित केसला घाट वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई। नदी में नहाते समय तेज बहाव में बहने से युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, जफर खान (33 वर्ष), निवासी रामपुर, अपने दो दोस्तों के साथ रविवार को केसला घाट वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक के बाद तीनों दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे। इस दौरान जफर पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके दोनों दोस्तों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जफर गहरे पानी में समा गया।
CG News: नशे में धुत कार चालक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एयर गन जब्त, ₹10 हजार जुर्माना
दोनों दोस्तों ने घटना की जानकारी बालको थाने में जाकर लिखित रूप से दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह एक बार फिर गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई और अथक प्रयासों के बाद केसला घाट क्षेत्र से जफर खान का शव बरामद किया गया। फिलहाल बालको पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त कोरबा के रहने वाले है और मौसम का मिजाज बदलने पर तीनों बाइक से पिकनिक मनाने गए हुए थे जहा पानी का बहाव भी तेज था तीनो जैसे ही नहाने उतरे है वैसे ही जफर बह गया दोनो दोस्त चीखपुकार मचाते हुए उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन नही बचा सके।
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान व ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन
वही बालको थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही शाम को पुलिस टीम गई हुई थी रात होने के बाद सोमवार की सुबह नगर सेना की गोताखोर टीम ने प्रयास किया जहा काफी मशकत के बाद शव बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि बारिश के दिनों में पिकनिक स्पॉट खतरों से काम नहीं होते हैं शासन प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि ऐसे स्थान पर न जाए जहां पानी गहरा हो और डूबने के खतरा हो सकता है ।