कोरबा – जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में समारोह आयोजित कर कक्षा 5वीं कक्षा विद्यार्थिओं को विदाई दी गयी। कार्यक्रम के आरम्भ में कक्षा 4थी के छात्रों ने कक्षा 5 वीं के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया एवं गीत प्रस्तुत किये।
विदाई कार्य्रक्रम को सम्बोधित करते हुए शाला के प्रधानपाठक अरुण कुमार साहू एवं शिक्षक अनिल कुमार कैवर्त ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्त्व है। बच्चे अपने स्कूली पढाई को बिना बाधा के पूरा करें ऐसा शुभकामनाएँ दिए। कार्य्रकम के अंत में शाला की तरफ से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के हाथो कक्षा 5 वीं के छात्र छात्राओं को कलम भेंट किया गया। सामूहिक भोजन पश्चात् विदाई कार्यक्रम समापन हुआ।