Leave a Reply
कोरबा जिले के सर्वमंगला कावेरी मार्ग पर आज तकरीबन 1:30 बजे हुए हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा पुल से कुछ ही दूरी पर एक कार और बाइक में भिड़ंत हुई जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है सर्वमंगला चौकी पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची हुई है। पुलिस द्वारा शव को उठाने का प्रयास किया गया परंतु आसपास के ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया। घटना की सूचना पर कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा भी मौके पर पंहुचे,ग्रामीणों को समझाइस दिया गया,जिसके बाद शव को कोरबा अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है की कार सोनपुरी गांव की ओर से नहर पुल पार कर मुख्य मार्ग पर आ रही थी इसी दौरान कनवेरी की और से आ रहे बाइक में भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।