कोरबा डकैती कांड: सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर लूट मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, 22 आरोपी हिरासत में

कोरबा : जिले में सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है। दरअसल, तराईडांड गांव में 14 नवंबर को शत्रुघ्न दास के परिवार के घर रात करीब 1 बजे 15 से ज्यादा हथियारबंद डकैत घर के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे।इस दौरान डकैतों ने शत्रुघ्न दास और उनकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तान दी।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अमित बघेल के खिलाफ हेट स्पीच की याचिका खारिज की, गिरफ्तारी पर रोक
परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बना लिया था। इसके बाद डकैतों ने पूछा कि पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया के 20-25 लाख रुपए कहां हैं। वहीं, परिजनों ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध भी जताया है। बदमाशों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए थे। और जान से मारने की धमकी दी थी।
CG News: स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा, पुलिस ने मारी रेड, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच में सामने आया है कि शत्रुघ्न दास की बेटी रायपुर में सौम्या चौरसिया के साथ पढ़ाई करती थी और सौम्या का उनके घर आना-जाना था। इसी संबंध को लेकर डकैतों ने सौम्या चौरसिया के पैसे के बारे में पूछा था।





