कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा की अवैध बिक्री के आरोप में दो गिरफ्तार

कोरबा : कोरबा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गांजा की अवैध बिक्री करते थे। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बालकोनगर और थाना कटघोरा पुलिस ने यह कार्रवाई की।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सामुदायिक भवन सक्ती में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आयोजन
थाना बालकोनगर पुलिस ने 62 वर्षीय बीर लाल मिश्रा को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 10.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Festival Special Train : त्योहारों में सफर होगा आसान, छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें
इसी तरह, थाना कटघोरा पुलिस ने 36 वर्षीय दुष्यंत जायसवाल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 330 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि वे अपने आस-पास किसी भी प्रकार की नशे से जुड़ी गतिविधि देखते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।