कोरबा पुलिस ने दो को पकड़ा: गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, कोयला कारोबारी की मौत के बाद सामने आया CCTV फुटेज

Korba News : होली के दिन होली खेलने निकले एक कोयला कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज कर दो आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। जबकि मामले में अन्य आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है।
तलवार लहराते बदमाशों को सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हाऊसिंग बोर्ड कालोनी खरमोरा निवासी अनिल यादव 50 वर्ष निवास करता था। जो कोयला का कारोबार करता था। बताया जा रहा है कि 14 मार्च सुबह अनिल होली खेलने के नाम पर घर से निकला। वह होली खेलने रजगामार पहुंचा। अनिल कुछ दोस्तों से मिलने के बाद प्रेमनगर चला गया।
इस बात की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस्तीवासियों की मदद से अनिल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आया, जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया था।
चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि होली के दिन मामूली बात को लेकर अर्पित अग्रवाल व मृतक अनिल यादव के बीच विवाद हुआ था और अर्पित अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल की पिटाई कर दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में यह सब बातें सामने आ रही हैं। जिसे लेकर जांच की जा रही है।
वहीं हादसे के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने है। जिसमें अनिल को हादसे के बाद उठाकर ला रहे हैं। उस पर पानी डालकर उठाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की मानें तो इस मामले में और भी लोगों को गिरफ्तारी होनी है। जहां उनकी पता सजाई की जा रही है।
86 नक्सलियों ने किया सरेंडर, अमित शाह के दंतेवाड़ा दौरे के बीच बड़ी खबर
वही परिजनों ने अनिल की मौत के बाद से मामले को संदिग्ध मान हत्या का संदेह जाता रही है। कहीं न कहीं कोयला कारोबार से जुड़े लेनदेन को लेकर हत्या की बात कहीं जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है।