कोरबा : राखड़ के गुबार और सडक़ पर जाम से लोग परेशान : लखन लाल देवांगन
पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन आज बाकी मोंगरा क्षेत्र के खम्हरिया बस्ती, विद्यानगर आईबीपी कॉलोनी धनवार पारा एवं पटेलपारा में जनसंपर्क कर जन आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूर्व महापौर जोगेश लांबा, सतविंदर बग्गा, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा। लखन देवांगन ने भाजपा के समर्थन में अपील करते हुए कहा की कोरबा में तीन-तीन बार से कांग्रेस के विधायक बने 10 साल से महापौर इसके बावजूद समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
इतने लंबे समय से भ्रष्टाचार कर कांग्रेस विधायक जय सिंह अग्रवाल ने खूब धन कमाया। कोरबा की जनता केवल धूल खाती रही। सड़कों की हालत आप सभी देख रहे हैं कमीशन खोरी दलाली की वजह से जनता को परेशान होना पड़ रहा है।
सड़कों में लगने वाले जाम से लोग परेशान है पूरा कोरबा में जगह जगह राखड़ के धूल भरे गुब्बारे उड़ रहे हैं इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक और महापौर भ्रष्टाचार करने में माहिर हैं विकास कार्य केवल कागज में दिखता है धरातल पर कुछ भी नहीं भाजपा को भरपूर समर्थन कर लखन देवांगन को जन आशीर्वाद दें जिससे कोरबा को विकास कार्यों से एक नई पहचान प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर बांकीमोंगरा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।