लूट की वीडियो आई सामने,भगवान भरोसे शराब दुकानों की सुरक्षा,लुटेरे बड़ी आसानी से घुसकर लूट ले गए लाखों रुपए कैश
सतपाल सिंह
लूट की वीडियो आई सामने,भगवान भरोसे शराब दुकानों की सुरक्षा,लुटेरे बड़ी आसानी से घुसकर लूट ले गए लाखों रुपए कैश… देखें वीडियो…
कोरबा – पिछले कुछ महीने पूर्व शराब दुकान बंद होने के बाद भी तीन नकाबपोश लुटेरे दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर स्थित शराब दुकान से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिए,जिसमें कोरबा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं बाकी आरोपी आज तक फरार चल रहें है,इसी बीच बीते बुधवार की रात्रि तकरीबन ९ से ९:३० बजे ३ की संख्या में लुटेरे बंदूक दिखाकर बकायदा शराब दुकान में घुसकर गल्ले में रखे तकरीबन ३ लाख रुपए लुटकर बड़ी आसानी से ले जाते हैं। शराब बेच कर सरकारी राजस्व जुटाने वाले प्रदेश के हर शराब दुकान में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं,वहीं दुकान भी लोहे के मजबूत जालियों से बंधे हुए है,बावजूद इसके की लुटेरे बड़ी आसानी से शराब दुकान घुस कर लूट की घटना को अंजाम देने ने कामयाब हो रहें है। जिले में महज कुछ माह के भीतर शराब दुकान में लूट की २ घटनाओं ने ना सिर्फ पुलिसिंग बल्कि आबकारी विभाग की सुरक्षा नीतियों पर सवाल खड़ा कर दिया है।