Chhattisgarh
Korba News : सरकारी स्कूल के मिड डे मील समूह के खाते से 65 हजार की फर्जी निकासी, जांच जारी

कोरबा के क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक स्थित सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने वाले समूह के बैंक खाते से 65 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं: सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत
जानकारी मिली है कि पटेल पर क्षेत्र में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। यहां पर विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था संचालित है। महिलाओं के एक समूह को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उसने आर्थिक लेन-देन के लिए एक बैंक में खाता खुलवाया है। पता चला कि उनके संपर्क में रहने वाले किसी व्यक्ति ने समूह के नाम पर फर्जी तरीके से उनके खाते से 65,000 निकाल लिए। हाल में ही बैंक जाने पर महिला समूह को इस बारे में जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।