Chhattisgarh

Korba News : पारिवारिक तनाव से जूझ रहे व्यवसायी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर बस्ती में स्थित लालू दुकान के संचालक मंगेश आनंद ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की जब नजर पड़ी तो खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और किसी तरह से अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Chhattisgarh : विश्वकर्मा जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किए पूजन-अर्चन

मंगेश आनंद घर पर राशन दुकान का संचालन करता है जोकि उस क्षेत्र में एक नामी व्यवसाय है और लोगों से उसके अच्छे संबंध थे। सोमवार की देर रात दुकान बंद करके मंगेश आंनद ने अपने घरवालों के साथ भोजन किया, इस दौरान वह भोजन करके अपने कमरे में चल गया, जहां अंदर से दरवाजा और खिड़की दोनों बंद कर लिया और फांसी के फंदे पर लटक गया। जब कुछ समय बाद मंगेश के परिजन उसके कमरे से गुजर रहे थे, इस दौरान कमरा बंद देखकर आवाज लगाने लगे, जब आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें कोई अनहोनी होने की आशंका हुई। इसके बाद खिड़की से जाकर देखा तो शव फंदे पर लटका हुआ था, तत्काल खिड़की तोड़कर परिजन अंदर घुसे और उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए।

रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव, यात्रियों को अब मिलेगी और तेज़ व आसान सुविधा

वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस को निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने मर्ग पंचनामा तैयार कर परिजनों का बयान दर्ज किया है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल सकेगा।