ChhattisgarhAAj Tak Ki khabarKorba
KORBA NEWS : पावर प्लांट की चिमनी ध्वस्त, देखें VIDEO…
कोरबा : जिले के सलोरा स्थित वंदना पावर प्लांट की आसमान छूती चिमनी को आज ध्वस्त कर दिया गया. सलोरा में वंदना पावर प्लांट के लिए 2010 में लगभग 700 एकड़ से अधिक की भूमि अधिग्रहित की गई थी. यहां 1050 मेगावाट क्षमता प्लांट स्थापित करने की योजना थी. पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई थी. अप्रैल 2012 में इकाई शुरू कर दी गई, लेकिन चार माह के अंदर ही इकाई बंद हो गई.