Korba News: जहरीली शराब से दो के बाद अब तीसरी मौत, परिजनों ने आपसी रंजिश के कारण जताया ये शक

कोरबा में रजगामार चौकी इलाके के कोरकोमा गांव में कुछ दिनों पहले मुर्गा-भात खाने के बाद दो लोग बीमार हुए थे जहा दोनों की मौत हो गई थी वही अन्य दो लोग जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे इलाज के बाद अब तीसरे की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, लेकिन पुलिस इसे फूड पॉइजनिंग का मामला बताकर दबाने की कोशिश कर रही है।
कुछ दिनों पहले कोरकोमा गांव में पांच लोगों ने एक साथ मुर्गा-भात खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी। अब इसी घटना में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। वहीं, एक अन्य का इलाज अभी भी जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों का कहना है कि खाने-पीने के दौरान इन लोगों ने शराब भी पी थी, जो संभवतः जहरीली थी। इसी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और मौतें हुईं। उनका आरोप है कि पुलिस जहरीली शराब के एंगल को नजरअंदाज कर रही है और केवल फूड पॉइजनिंग का मामला बता रही है। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि सही तरीके से जांच की जाए तो जहरीली शराब के इस रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है।
मृतिका के बेटी शिवा बाई चौहान ने बताया कि घटना दिनांक को उसकी मां 62 वर्षीय राजमति बाई और उसके पति 35 वर्षीय जेल सिह चौहान की मौत हो गई थी जहां आज उसके पिता 56 वर्षीय राजा राम की हो गई। पांच लोग एक साथ शराब का सेवन किए थे जहां शराब पीने के बाद या घटना सामने आई। उसकी मां पति और पिता की मौत मुर्गा भात खाने से नहीं बल्कि महुआ शराब के सेवन से हुई है। इस मामले में अगर पुलिस जांच करें तो निश्चित है एक बड़ा खुलासा हो सकता है। शिवा बाई ने बताया कि उसका पति जेम सिह मुर्गा भात का सेवन किया ही नहीं था उसने महुआ शराब भी पिया था तो उसकी मौत मुर्गा भात से कैसे हो सकती है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि कुछ दिनों पहले यह मामला सामने आया था दो लोगों की मौत हुई थी तीन लोगों को भर्ती कराया गया था तीसरे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस को अब तक मुर्गा भात खाने से ही फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आ रही है आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस अभी भी फूड पॉइजनिंग को ही मौत का कारण बता रही है, जिससे परिजनों में आक्रोश है। यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग प्रशासन से इस मामले में गंभीरता से ध्यान देने की मांग कर रहे हैं।