Chhattisgarh
कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के जन्मदिन पर दीपका बस्ती समलाई मंदिर प्रांगण में होगा खिचड़ी के भंडारे का वितरण, भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने प्रसाद ग्रहण करने लोगों से किया अपील
छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के कल दिन शुक्रवार को जन्मदिन के अवसर खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया है। भाजपा नेता जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा कोरबा दीपक जायसवाल के साथ नगर के गणमान्य नागरिक व उनके समर्थकों द्वारा दीपका बस्ती स्थित मां समलाई मंदिर प्रांगण पर भोग भंडारा खिचड़ी का आयोजन किया गया है। श्री देवांगन के जन्मदिन के अवसर पर पूरे जिले सहित प्रदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने समस्त नगर वासियों को मां समलाई मंदिर परिसर में मंत्री श्री लखन देवांगन के जन्मोत्सव पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने आमंत्रित किया है।