विकास नगर कुसमुंडा में चैत्र नवरात्र में विराजी मां दुर्गा, मेले का भी भव्य आयोजन
विकास नगर कुसमुंडा में चैत्र नवरात्र में विराजी मां दुर्गा, मेले का भी भव्य आयोजन..
एसईसीएल के एरिया सीनियर मैनेजर ने रिबन काटकर शुरू कराया झुला….
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में शारदीय नवरात्र की भांति चैत्र नवरात्र भी पूरे धूमधाम से मनाई जाती हैं। बीते लगभग एक दशक पूर्व से इस परंपरा की शुरुवात क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह के नेतृत्व में शुरू की गई। नौ दिन चलने वाले इस आयोजन में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रातः और संध्या आरती के साथ पूजा पाठ की जिम्मेदारी का निर्वहन भी प्रारंभ से ही कोरबा के प्रख्यात महराज पंडित भरत तिवारी द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में क्षेत्र के युवाओं द्वारा पूरी आस्था और निष्ठा के साथ संपूर्ण पूजा व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया है जिसमें बड़ों से लेकर छोटे बच्चों के झूले,खाने पीने की चटपटी चीजें,मनोरंजन के साधन और दुकानें भी सज चुकी हैं।
बीते बुधवार को एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन की ओर से एरिया सीनियर मैनेजर वीरेंद्र कुमार से रिबन काटकर मेले की शुरुवात की। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें।