AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

कुसमुंडा थाने में शांति समिति की हुई बैठक टीआई रूपक शर्मा ने सोहद्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मानने की अपील

सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल

Pawanकुसमुंडा थाने में शांति समिति की हुई बैठक,टीआई रूपक शर्मा ने सोहद्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मानने की अपील.. देखें वीडियो..

कोरबा – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में आगामी होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थाना चौकी क्षेत्रों में शांति पूर्ण रूप से होली पर्व मनाने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठकें ली जा रही हैं।इसी कड़ी के कुसमुंडा थाने में आज गुरुवार को बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सभी जनों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने सोहाद्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की बात कही, साथ ही रात्रि १० बजे तक होलिका दहन होना जाना सुनिश्चित करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए निर्धारित गाइड लाइन के तहत संचालन,संवेदनशील इलाकों में लगातार गस्ती व जवानों की तैनाती,दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाकर नही चलाने,शराब पीकर वाहन नही चलाने इत्यादि बातें कही गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगा हुआ है,ऐसे में कानून व्यवस्था बनी रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। थाना प्रभारी ने घर दुकानों की सुरक्षा के साथ साथ आसपास होने वाली चोरी इत्यादि की घटनाओं को रोकने सीसीटीवी कैमरे लगाने लोगों से अपील की गई हैं।आज की इस शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र के पार्षद,जनप्रतिनिधि, व्यवसायी,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।उनके द्वारा शांति बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *