AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorba
कोरबा – उफनते नहर में गिरा कोयला लोड ट्रेलर,चालक लापता
ओमकार यादव
कोरबा – उफनते नहर में गिरा कोयला लोड ट्रेलर,चालक लापता… देखें घटना स्थल की वीडियो…
कोरबा – जिले सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार की तड़के सुबह उफनते नहर में कोयला लोड ट्रेलर जा गिरा,वहीं चालक लापता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा की ओर से कोयला भर कर आ रही ट्रेलर सर्वमंगला फाटक पार कर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी,वही चालक को लेकर कोई जानकारी नही मिल पा रही है,की वह नहर में बह गया या तैर कर बाहर निकल गया । फिलहाल नहर से पानी कम कर ट्रेलर को बाहर निकालने प्रयास किया जाएगा,जिसके बाद ट्रेलर नम्बर और उसके चालक की जानकारी मिल पाएगी। ट्रेलर के ऊपरी हिस्से में WCPL लिखा हुआ है।