फिर से जाम/कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर भारीवाहन चालकों की फिर शुरू हुई मनमानी,कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर लगा भीषण जाम

पहले देखें आज फिर से लगे जाम की वीडियो…..

कोरबा – बीते शुक्रवार २२ सितंबर की शाम कोरबा कलेक्टर द्वारा कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने ट्रांसपोर्टरों व अधिकारियों की बैठक ली गई,जिसमें इस मार्ग पर एक लेन को खाली कर आम नागरिकों को असुविधा ना साथ ही बेहतर आवागमन सुनिश्चित हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए थे,आदेश के लगभग २४ घंटे तक स्थिति थोड़ी सुधरी थी परंतु आज २४ सितंबर की सुबह से भारीवाहन चालकों की मनमानी एक बार फिर शुरू हो गई। सर्वमंगला की ओर से आने वाली भारीवाहने वैशाली नगर के पास से अपने मार्ग के साथ-साथ विपरित दिशा से चलने वाले मार्ग में घुस आए,जिससे इमली छापर की ओर से आने वाले भारीवाहन के पहिए थम गए,ऐसे में पूरे फोर लेन मार्ग पर भारी वाहनों का कब्जा हो गया अब बारी आई हल्के वालों की जिनके चलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा तो वह जैसे तैसे कर सड़क के किनारे कच्चे मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हुए बावजूद इसके भी वह भी जाम में फंसे हुए हैं वीडियो बनाते वक्त हमने देखा कि कुसमुंडा थाना प्रभारी अपने स्टाफ के संग हल्के वाहनों को भारी मानो के बीच थे जैसे तैसे निकालने की जुगत में लगे हुए थे। वर्तमान में कुसमुंडा पुलिस थाना चौक, इमली छापर रेलवे फाटक चौक,शिवमन्दिर चौक पर नियमित रूप से जाम खुलवाने मशक्कत करते हुए दिख रही है। बावजूद इसके भारीवाहन चालक जहां-तहा अपने वाहनों को लग रहे हैं जिससे जाम की भयानक स्थिति पैदा हो रही है। इस पूरी खबर में धोखा दिया है कि कोरबा कलेक्टर के द्वारा दिए गए आदेश को भी दरकिनार कर दिया गया है आपको बता दें कोरबा नगर निगम की एल्डरमैन गीता गभेल के द्वारा भी 7 दिनों के भीतर इस जाम की स्थिति में सुधार नहीं किए जाने पर चक्का जाम की चेतावनी के दी गई है जिसमें निश्चित रूप से कुसमुंडा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल रहेंगे। बीते एक माह से कोरबा कुसुंडा मार्ग पर जाम की भयावह स्थिति बेहद ही चिंतनीय है।कुसमुंडा, गेवरा दीपका बाकी मोंगरा,भिलाई बाजार, हरदीबाजार इत्यादि क्षेत्रों से हजारों लोग प्रतिदिन कोरबा की ओर आवागमन करते हैं और हर दिन यहां लगने वाले जाम में फंस जाते हैं,इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल जाना होता है, कुछ लोगों को अन्य जिले व अन्य प्रदेशों के लिए ट्रेन अथवा बस पकड़ना होता है, कुछ लोग अपनी सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी पर जा रहे होते हैं,स्कूली बच्चों को स्कूल जाना होता है,ऐसे तमाम तरह की वजह है जिसके लिए कोरबा कुसुमुंडा मार्ग से लोग गुजरते हैं परंतु यहां पहुंच कर भारी जाम से दो-चार होते रहते हैं, परेशान होते रहते हैं। यह बड़ा सवाल है यह है की पहले की तुलना में ये सड़क चौड़ा होने की बावजूद भी जाम से राहत क्यों नहीं मिल रही है..? क्यों नहीं सड़क व्यवस्थित हो पा रही है..? क्यों आवागमन व्यवस्थित नही हो पा रहा है…? देखें विडियो….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *