AAj Tak Ki khabarEntertainment

कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर हुआ हादसा, बाइक सवार दो युवक सड़क पर मिले खून से लथपथ….

Charanकोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर ग्राम खमरिया के पुराने बंद पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार दो युवक दुर्घटना का शिकार हो गए, जो गंभीर घायल हालत में खून से लतपथ सड़क पर गिरे हुई पड़े दिखाई दिए, राह से गुजर रहे लोगों की सूचना एसईसीएल अस्पताल की एंबुलेंस तत्काल मौके पर पंहुची और घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल ले गई। इधर सूचना पर कुसमुंडा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और दुर्घटना की जांच में जुट गई। फिलहाल घायलों की पहचान नही हो पाई है।आपको बता दें बीते ३ वर्षो से कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर फोर लेन निर्माण का कार्य चल रहा है ऐसे में सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाए गए स्ट्रीट लाइट के पोल आज तक दुबारा नहीं लग पाए हैं,जिस वजह से सड़क पर अंधेरा पसरा हुआ है,वहीं सड़क की सफाई नही होने से धूल की मोटी परत से धूल की गुब्बार भी हादसे की बड़ी वजह है। दिन के समय स्थिति यह रहती है की इस मार्ग पर धूल डस्ट की वजह से दूर तक सामने कुछ भी दिखाई ही नही देता।ऐसे में इस तरह के हादसे लाजमी है। कोरबा जिले में एक दिन ऐसा नही जा रहा जिसमें सड़क दुर्घटना ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *