AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर स्कूटी से फर्राटे भर रहे नाबालिक बच्चें पुल से गिरे नीचे, स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर…

सतपाल सिंह

कोरबा – कुसमुंडा सर्वमंगला मार्ग पर आज शनिवार की दोपहर हुए एक हादसे में 3 स्कूटी सवार घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने घायलों को पुल से बाहर निकाला वहीं राह से गुजर रहे युवक ने अपनी कार से घायलों को कोरबा जिला अस्पताल पंहुचा कर मानवता का परिचय दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया वैशाली नगर निवासी मयंक, राजेंद्र, आयुष उम्र 15 – 15 वर्ष तीनों दोस्त आज दोपहर गाइड बुक लेने के नाम से घर से कोरबा के लिए निकले थे,नया नया दुपहिया वाहन चलाने का जुनून और नई चौड़ी सड़क ने वाहन के एक्सीलेटर को और गति दे दी,कोरबा से वापसी के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे स्कूटी चला रहा आयुष स्कूटी सहित सड़क की दूसरी ओर जा गिरा वहीं पीछे बैठे 2 बच्चें नहर से हसदेव नदी छोड़े जाने वाले पानी के लिए बने पुल के नीचे जा गिरे, हादसे को आसपास के लोगों ने देखा,तत्काल दोनों बच्चों को पुल के नीचे से बाहर लाया गया,उसी वक्त अपनी कार से कोरबा जा रहे गेवरा बस्ती निवासी युवक उमेश पटेल ने देखा की कुछ लोग बच्चे को लेकर सड़क पर खड़े है,उमेश को अनहोनी की आशंका हुई,उसने तत्काल सड़क किनारे कार खड़ी की और पूरे घटनाक्रम को समझते हुए घायलों को अपनी कार में पीछे लिटा कर कोरबा अस्पताल पहुंचाया,साथ ही उनके परिजनों को कॉल कर सूचना भी दी। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। एक को मामूली चोट लगी है वहीं एक के कमर और कंधे में हल्की सूजन है। तीसरे बच्चे का पैर फ्रेक्चर बताया जा रहा है। इसे किस्मत ही कहिए की करीब २० से ३० फिट ऊपर से कम पानी और पथरीले चट्टानों में गिरने के बाद भी बच्चे सकुशल है,अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घायलों के परिजनों ने अपने बच्चों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले युवक को धन्यवाद ज्ञापित किया। आपको बता दें जिला पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने मुहिम चलाई जा रही है,बाइक सवारों को हेलमेट के साथ सीमित गति में बाइक चलाने को कहा जा रहा है बावजूद इसके नाबालिक बच्चे अपने माता पिता से जिद अथवा बहाना बनाकर बाइक लेकर सड़कों पर घूम रहें हैं। जिससे इस तरह की घटनाएं घट रही है। पालकों से निवेदन है 18 वर्ष से कम अथवा बिना लाइसेंस के बच्चों को बिलकुल भी वाहन चलाने ना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *