
कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर हुआ हादसा,दो बाइक में भिड़ंत, तत्काल सूचना पर २ मिनट में पहुंची पुलिस….
कोरबा – कुसमुंडा मार्ग पर फोर लेन सड़क निर्माण के बाद से भारी वाहन एवं हल्के वाहनों में काफी रफ्तार देखने को मिल रही है और यही तेज रफ्तार कहीं ना कहीं दुर्घटना का कारण भी बन रही है । बीते शनिवार की देर शाम इसी रफ्तार की वजह से सर्वमंगला और बरहमपुर चौक के मध्य दो बाइक सवारों में भिड़ंत हो गई। इस भिंडत में एक बाइक सवार दोनों सड़कों के बीच मिट्टी में जा गिरा, वही एक बाइक सवार सड़क पर ही गिर पड़ा, सड़क पर गिरे व्यक्ति को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों ही बाइक चालकों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था जिस वजह से एक बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट आई है। विकास नगर कुसमुंडा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर इसी मार्ग से कोरबा की ओर जा रहे थे उन्होंने इस घटना को अपने सामने देखा और तत्काल सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी को कॉल किया, जिस पर वैभव तिवारी सूचना मिलते ही चौकी स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अपनी ही चारपहिया वाहन से जिला अस्पताल ले जाया जहां उनका इलाज चल रहा है। पूरे मामले में जहां बाइक चालकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है वहीं पर सर्वमंगला चौकी पुलिस की भी तारीफ करनी होगी कि जिन्होंने सूचना मिलने के 2 मिनट के भीतर घटना स्थल पहुंचकर घायलों की मदद की।