AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorba
नवविवाहित शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,आग से जली अवस्था में कोरबा अस्पताल किया गया था भर्ती….
मनीष महंत.....
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती बरपाली में रहने वाली 28 वर्षीय सावित्री सारथी पति हरीश सारथी की घर पर जली हुई अवस्था में मिली,आनन फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था,जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया । घटना बीते रविवार की रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है युवती बरपाली में ही सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाती थी । हरीश नामक युवक के साथ प्रेम विवाह उपरांत वह गेवरा बस्ती क्षेत्र में निवासरत थी। वहीं घटना के बाद से मृतिका के पति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।