
कोरबा – बीते लगभग एक माह से कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों के जमावड़े की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई थी। जाम की स्थिति इतनी भयानक थी कि लोग कई-कई घंटे तक इस जाम में फंस रहे थे, आमजन, व्यापारी सभी जाम से बेहद परेशान थे। जिले की मीडिया भी लगातार इस जाम की खबरों को प्रकाशित कर रही थी। कोरबा कलेक्टर ने इस समस्या पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों और ट्रांसपोर्टरों को जाम से आमजनो को राहत दिलाने सख्त हिदायत दी। जिसके बाद जमीनी स्तर पर कार्य होने शुरू हुए जिसका परिणाम यह हुआ को पिछले ३ दिनों से कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर जाम नियंत्रित स्थिति में दिखाई दे रही है ।bआपको बता दें कटघोरा एसडीएम रिचा सिंह लगातार जाम वाले क्षेत्रों में दौरा करती रही जाम के बीच जाकर उन्होंने जाम की वजहों को जाना और उसके निवारण के लिए उन्होंने SECL कुसमुंडा प्रबंधन और पुलिस को निर्देशित करती रही,कुसमुंडा थाना पुलिस द्वारा लगातार जाम खुलवाने भरकस प्रयास किया गया। तमाम जद्दोजहद के बाद आखिरकार कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर फिलहाल जाम की स्थिति नियंत्रित है। कुछ स्थानों जैसे की इमली छापर चौक,कुचेना मोड,थाना चौक पर अचानक जाम लग रही है,जिसकी वजह रेल्वे फाटक का लगातार बंद होना और मुख्य मार्ग पर बना सकरा लक्ष्मण नाला पुल है। दोनो ही स्थानों पर कार्य होना है,बरसात के बाद लक्ष्मण नाला पुल नया बनाना है,रेल फाटक पर फ्लाई ओवर बनाना है। यहां जब तक दोनो कार्य पूर्ण नही होते तब तक परेशानी रहेगी। वहीं विकास नगर कॉलोनी मार्ग पर अभी भी हल्के वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी है जिससे कोलोनीवासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस परेशानी के निजात के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इमली छापर चौक से चर्च कॉम्प्लेक्स के पास नए बने सीसी रोड को शुरू करने के बाद हल्के वाहनों को सीधे डामर वाले रोड से आवागमन कराया जाएगा। इमली छापर खत्री कॉम्प्लेक्स के पास से केवल कोरबा की दिशा में जाने वाले वाहन ही गुजरेंगे,कोरबा की ओर से आने वाले सभी वाहन अमर प्रोविजन के पास से होते हुए गुजरेंगे, इसके अलावा यहां शिवमन्दिर चौक से ठीक पहले करीब १०० मीटर का पेच सीसी ढलाई के लिए बचा हुआ है जिसे आज कल में ढाला जाएगा और वाहनों के आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा अधिक से अधिक गाड़ियों को खदान के अंदर प्रवेश करने की व्यवस्था कराई जा रही है साथ ही भारी वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था बनाई जा रही है। लक्ष्मण टीपर मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को सीमित संख्या में छोड़ा जा रहा है।जिससे मुख्य मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित होगी। कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि कोई भी भारी वाहन ओवरटेक कर दूसरे लेन पर ना प्रवेश करें । हम हल्के वाहन चालकों को भी चाहिए कि अगर कहीं पर जाम की स्थिति बनी हुई है तो हम एक दूसरे वाहन को ओवरटेक ना करें । एक लाइन पर संयम के साथ चले ताकि दोबारा जाम ना लगे।
पिछले 3 दिन से कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर जाम से राहत,प्रशासन प्रबंधन के प्रयासों का दिख रहा असर…
Also Read:- MP Free Laptop Yojana : सरकार छात्रों को दे रही फ्री में लैपटॉप तो जल्द चेक करे पात्रता
https://sawaalapka.com/tata-nexon-suv-2023-creta-ke-khilaf-bdle-ki-aag-lekr-aa-rhi-nexon/