भारीवाहनो के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर क्षेत्रवासियों को जाम से निजात दिलाने सीटू ने कुसमुंडा महाप्रबंधक को लिखा पत्र

भारीवाहनो के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर क्षेत्रवासियों को जाम से निजात दिलाने सीटू ने कुसमुंडा महाप्रबंधक को लिखा पत्र...कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में लगने वाले जाम से आमजनता बेहद परेशान हैं,प्रशासनिक हस्ताक्षेप के बावजूद राहत मिलती नही दिख रही है ऐसे में श्रमिक संगठन सीटू ने एस ई सी एल कुसमुंडा महाप्रबंधक को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए निम्न बिंदुओं पर विचार कर निराकरण का मार्ग भी बताया है। देंखे श्रमिक नेता वी एम मनोहर ने क्या लिखा है पत्र में..कुसमुण्डा ईमलीछापर (पैट्रोल पंप) से सर्वमंगला मंदिर तक सड़क जाम से आम जनता को राहत दिलाने के लिए ट्रकों को खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था के साथ ड्राइवरो के लिए शौचालय की व्यवस्था एवं विकास नगर कॉलोनी में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक एवं धुल से बचाव के लिए पानी का छिड़काव की मांग की है।आगे लिखते हैं कि कोयला श्रमिक संघ (सीटू) आपका ध्यान कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत कोरबा पश्चिम एवं कटघोरा विधानसभा की आम जनता की सबसे बड़ी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं। कुसमुण्डा ईमलीछापर पैट्रोल पंप से सर्वमंगला मंदिर तक प्रतिदिन सड़कों पर ट्रकों के कारण जामा लगा रहता है जिससे कोरबा पश्चिम एवं कटघोरा विधानसभा की आम जनता को कोरबा विधानसभा / कोरबा शहर आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । स्कुल के बच्चे जाम के कारण कई दिनों तक स्कुल नहीं जा पाते, मरीज सही समय पर अस्पताल नहीं पहूंच पा रहे है, अत्यधिक जाम के कारण कोरबा एवं गेवरा रेल्वे स्टेशन तक पहुंचना का दूभर हो गया है तथा इस भारी जाम के कारण आमजनता अपनी पारिवारिक दिनचर्या से भी वंचित हो गए हैं। कुसमुण्डा खदानों के अन्दर जगह नहीं होने से, नो एन्ट्री लगने से ट्रकें सड़क पर खड़ी हो जाती है तब जाम की स्थिति और भी विकराल रूप ले लेती है जिससे आप भलिभांति अवगत हैं। ट्रकों के जाम से आम जनता को राहत दिलाने के लिए आपसे मांग करते हैं कि- 01. कुसमुण्डा थाने के पास, पूराने लक्ष्मण खदान के पास, बरमपुर के नजदीक, और कुसमुण्डा सर्वमंगला पूर्व डंपिंग के पास, एसईसीएल की भूमि को समतलीकरण कर ट्रकों को खड़ा करने की व्यवस्था की जाए। 02 . ट्रकों को खड़ा करने साथ ड्राईव्हर (चालक), हैल्पर के लिए शुद्ध पेय जल एवं शौचालयों की व्यवस्था की जाए । 03. विकास नगर कॉलोनी शिव मंदिर से चर्च मार्ग से जो भारी वाहन जा रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए व जल छिडकाव के प्रबंध किया जाए । आशा है कि आप कुसमुण्डा क्षेत्र के मुखिया के नाते आम जनता को जाम की इस भिषण समस्या से राहत दिलाने के लिए तत्काल उपरोक्त मांगो पर गंभिरता से पहल करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे और अधोहस्ताक्षरी को अवगत भी करायेंगे। यह है वर्तमान समस्या… देंखे वीडियो…





