
कोरबा – जिला स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता में करतला को परास्त कर भिलाई बाजार के टीम ने जीत हासिल की
कोरबा – जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िहा ओलंपिक का फाइनल मैच इंडिरा स्टेडियम कोरबा में सम्पन्न हुआ जिसमें कोरबा जिले के 5 ब्लाक, 2 नगर पालिक निगम के प्रतिभागियों द्वारा 16 प्रकार का जिला स्तरीय खेल खेला गया, जिला स्तरीय में चयनित 16 टीम संभाग स्तरीय में अपना किस्मत आजमाएंगे, इसी कड़ी में रस्साकसी का फाइनल मैच कटघोरा ब्लाक के ग्राम पंचायत भिलाई बाजार और करतला के बीच खेला गया जिसमें ग्राम पंचायत भिलाई बाजार की टीम करतला की टीम को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया, वही भिलाई बाजार की टीम संभाग स्तरीय खेल के लिए चयनित हुए, भिलाई बाजार की टीम ने अपने कोच सन्नी कैवर्त्य का आभार व्यक्त किए इस टीम में प्रकाश जायसवाल कप्तान, महेन्द्र राठौर, अनिल कौशिक, बग्गू सिंह राजपूत, प्रकाश भारद्वाज, साहिल पाटले, योगेश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, आर्यन, ओम प्रकाश भारद्वाज, अजय, साथ ही ग्राम पंचायत भिलाई बाजार के सचिव दीपक भारद्वाज का योगदान सराहनी रहा ।