अनियंत्रित होकर पलटी कोयला लोड भारी वाहन,ड्राइवर हुआ रफूचक्कर…
कोरबा – जिलें के गेवरा कुसमुंडा टीपर मार्ग पर कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें चालक को मामूली चोट आई है,हालाकि चालक ने ट्रक के पास रुकना मुनासिब नहीं समझा और मौके से भाग खड़ा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की शाम तकरीबन ४ बजे गेवरा की ओर से कोयला लोड कर टीपर मार्ग से कुसमुंडा की ओर आ रही ट्रेलर (CG 13 LA 4075) टीपर मार्ग पर पुराने लक्ष्मण खदान के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा उतरी और पलट गई,इस घटना में चालक को मामूली चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेलर तेज रफ्तार में थी और सड़क से नीचे उतर गई और थोड़ी खाई नुमा गढ्ढे में जा गिरी और पलट गई,चालक जैसे तैसे केबिन से बाहर निकला और वहां से भाग निकला। इस हादसे में कोई और हताहत नहीं हुआ है। आपको बता दें इस स्थान पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, ढाल होने की वजह से ट्रेलर की रफ्तार बढ़ जाती है और चालक वाहन को नियंत्रित नही कर पाते ऐसे में यहां वाहनों की स्पीड नियंत्रित गति में होनी चाहिए।