Chhattisgarh
दीपका में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार दंपती,पत्नी की मौत,पति अस्पताल में जूझ रहा जिंदगी की जंग
गेवरा दीपका से शेत मसीह की खबर..
कोरबा – कोयलांचल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । बीती रात्रि दीपका थाना अंतर्गत सिरकी मोड़ में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रेलर ने ठोकर मार दी। दुर्घटना इतनी भयावा थी की बाइक के पीछे बैठी महिला अकेली बाई सिरोठिया उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी सिरकी दीपका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं बाइक चालक वीर सिंह उम्र 55 वर्ष को एस ई सी एल गेवरा के विभागीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां से उन्हें न्यू कोरबा हॉस्पिटल कोरबा रिफर किया गया है। दंपत्ति परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम से रात करीबन 12:30 बजे सिरकी स्थितअपने निवास लौट रहा था। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने के बाद दुर्घटनाकारित अज्ञात ट्रेलर मौके से फरार हो गया। पूरे मामले की दीपका पुलिस जांच कर रही है।