कुसमुंडा क्षेत्र में तीन दिनों से बंद पानी सप्लाई होगी शुरू, पाइप शिफ्टिंग का काम हुआ पूरा
सतपाल सिंह
कुसमुंडा क्षेत्र में तीन दिनों से बंद पानी सप्लाई होगी शुरू, पाइप शिफ्टिंग का काम हुआ पूरा..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कुचेना एनटीपीसी पुल के पास बन रहे रेल्वे अंडर ब्रिज पर नगर निगम के पानी पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम आज रविवार की देर शाम पूरा कर लिया गया है।

इस कार्य में तीन दिन का समय लग गया। बताया का रहा है कि यहां एनटीपीसी पुल के नीचे दोहरी रेल लाइन का काम चल रहा है,जिस वजह से गेवरा को कुसमुंडा से जोड़ने वाली सड़क को रेल्वे लाइन के नीचे ब्रिज बनाया गया है, इस दौरान यहां से गुजरी नल जल योजना के तहत मुख्य पाइप लाइन को शिफ्ट किया गया है। इस शिफ्टिंग ठेका कार्य में कुचेना क्षेत्र के पालिका पार्षद लक्ष्मण सिंह, निगम वार्ड 64 पार्षद आरती सिंह, पार्षद पति लखन सिंह,भाजपा युवा नेता रावेंद्र पटेल, धीरेंद्र कुमार कुर्रे, राधे गोसाई, सुमित,खेमचंद शर्मा,बंटी देवांगन ने कार्यस्थल पहुंच कर कार्य के सही और जल्द निष्पादन में अहम भूमिका निभाई। यदि इन्होंने मौके पर पहुंच कर पाइप शिफ्टिंग कार्य में ध्यान नहीं दिया होता तो तीन दिन में पूरा होने। वाला कार्य तीन दिन से अधिक लग सकता था और क्षेत्र वासियों को अभी पानी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता था। फिलहाल क्षेत्र वासियों के लिए यह सुखद समाचार है कि पाइप लाइन का कार्यवाह पूर्ण हो गया है और कल सोमवार की सुबह से सुचारू रूप से पानी सप्लाई किया जावेगा।





