कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र अंतर्गत मनोरंजन मंदिर क्लब में ७ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 13 मई से प्रारंभ हुआ है। इससे पहले रविवार को बांकीमोंगरा नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई साथ ही रविवार को कथा वाचिका पूज्या रश्मि मिश्रा बांकीमोंगरा पंहुची,जहां आयोजनकर्ता एवं नगरवासियों के द्वारा पुष्प गुच्छ व महा माला से स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कर्ता ब्रज पालन ट्रस्ट एवं समस्त बांकीमोंगरा नगरवासी द्वारा कराया जा रहा है। 13 मई से 19 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा और 20 मई को हवन एवं महाभंडारे के साथ समाप्ति होगी । इस दौरान दिव्य कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन परम भागवत उपासक पूज्या रश्मि मिश्रा वृंदावन के द्वारा किया जाएगा । वहीं आयोजनकर्ताओं ने बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत सभी नगरवासियों को इस भव्य श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने का निवेदन किये है ।
७ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम इस प्रकार
13 मई 2024 – वेदी पूजन व महात्म्य ,
14 मई – प्रथम स्कन्ध , 24 अवतार , नारद प्रसंग ,
15 मई – सुखदेव आगमन , ध्रुव – प्रहलाद चरित्र
16 मई – श्रीराम जन्म , श्री कृष्ण जन्मोत्सव
17 मई:- माखन चोरी लीला , श्री गोवर्धन पूजन
18 मई :- महारास, मथुरा गमन , श्री रुक्मिणी विवाह
19 मई:- श्री सुदामा चरित्र , चढ़ोत्री , विश्राम
20 मई:- हवन एवं भण्डारा
स्थान मनोरंजन मंदिर क्लब बांकीमोंगरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ ।