लाइन मैन की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर किया चक्काजाम,अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप
लाइन मैन की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर किया चक्काजाम,अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप, देखें वीडियो…
कोरबा – जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई लाइनमैन की करंट से दुर्घटना से मौत के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की सुबह करीब 8:30 बजे किसी राकेश का घर पर फोन आया था और उसके बुलाने के संबंध में मृत ज्वाला प्रसाद अपने पत्नी को जल्द ही खाना बना दो मुझे खाना खाकर तुरंत ही लाइन ठीक करने जाना है की बात हुई इसके बाद राकेश के द्वारा घर पर बुलाने आया और उसे लेकर ज्वाला प्रसाद के घर के दो-तीन दुकान आगे छत पर चढ़कर ज्वाला प्रसाद के द्वारा करंट प्रवाहित तारों पर कार्य कर रहा था जिससे तारों में प्रवाहित बिजली से उसे करंट लगा और वह घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई इधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ज्वाला प्रसाद की पूर्व लगभग 11 माह पहले ही विवाह हुई है और उसकी डेढ़ माह की एक बेटी है इधर घटना की जानकारी क्षेत्र के लोगों को मिली तो सभी ज्वाला प्रसाद के घर पहुंचे और प्रशासन की मदद न मिलता देखकर बाकी मोगरा के कटाईनार मोड पर स्थित रोड पर दोपहर 3:30 बजे चक्का जाम कर दिया गया इस चक्का जाम में ना ही किसी भी प्रकार के पदाधिकारी ना ही एसईसीएल प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी नहीं रही काफी देर तक चक्का जाम जारी रहने के बाद भी कोई भी अधिकारी इसकी शुद्ध लेने नहीं पहुंचे जहां तक बात सामने आ रही है कि इस घटना में राधेश्याम यादव, राकेश और सुराकछार खदान का फोरमेन का नाम सामने आ रहा है जिनके माध्यम से ज्वाला प्रसाद इनके अंदर में कार्य करता था लोगों का कहना है कि जब ज्वाला प्रसाद जिंदा था तो यह सभी लगातार उनके संपर्क में रहते थे और आज उसकी मृत्यु होने के पश्चात कोई भी पदाधिकारी एसईसीएल कर्मचारी ठेकेदार कोई भी हमारी सुध लेने नहीं आ रहा है आप देख सकते हैं की परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है अभी तक प्रशासन द्वारा परिवार वालों को ₹35000 का मुआवजा प्रदान किया गया है और एसईसीएल प्रबंधन द्वारा 3 दिन के बाद कार्यवाही की बात की गई है फिलहाल मृतक का पीएम हो चुका है और घर में क्रिया कर्म के तैयारी चल रही है परिवार वालों की बातों और समय का अभाव देखते हुए परिवार वाले लोगों ने अपने ही स्वेच्छा से चक्का जाम समाप्त कर दिया है।