चक्काजाम करने वाले लोगों पर होगी कार्यवाही,बालको में हादसे के बाद किया था २४ घंटे सड़क जाम
कोरबा – जिले के बालकों क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद लोगों द्वारा सड़क जाम कर चक्काजाम कर दिया गया थे,जिसमें बालकों पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर वीडियो के माध्यम से पहचान जुटाई जा रही है, बताया जा रहा है ४० से ५० लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।
आपको बता दें बालको क्षेत्र के रिंग रोड पर परसाभाठा में बीते शनिवार को ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी थी। घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई और 6 महीने के बच्चे समेत कुल 6 यात्री घायल हो गए थे। इसके अलावा रिंग रोड पर ही 3 दिन पहले भी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस तरह सप्ताह भर के भीतर 2 किमी के बीच दो बड़े हादसे होने और आए दिन एक्सीडेंट के कारण स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया था, जो भारी वाहनों के परसाभाठा क्षेत्र से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने और वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की मांग कर रहे थे। प्रशासन के आश्वासन पर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। बाद में ऑटो चालक की मौत से आक्रोशित जिला ऑटो संघ से जुड़े चालकों ने वहां पर मुआवजे की मांग लेकर मृतक के शव को सड़क पर रखकर परिजन के साथ चक्काजाम कर दिया था। इस चक्काजाम की वजह से कई किलोमीटर तक भारी वाहनों की कतार लग गई,जिससे आमजन जीवन प्रभावित हुआ। प्रशासन-पुलिस ने मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करवाकर चक्काजाम समाप्त कर यातायात व्यवस्था बहाल कराई थी। उक्त मामले में शिकायत पर बालको पुलिस ने चक्काजाम करने वाले 40 से 50 असामाजिक तत्वों के खिलाफ केस दर्ज किया है।