ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ
Korba Accident News : तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, घायल बाइक सवारों का इलाज जारी

कोरबा : कोरबा जिले के वीआईपी रोड पर बुधवारी और आईटीआई मार्ग पर स्थित अंधरीकछर स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया ।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और कार के मालिक और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों में आक्रोश है ।
CG BREAKING: गैस लीक से बड़ा हादसा, तीन मंजिला दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी
इस बीच, पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ।