
Korba Accident News: ट्रेलर की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, परीक्षा के बाद पेपर जमा करने जा रहा था अध्यापक
कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 130 बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लमना में हाई स्कूल के सामने दोपहर के समय एक अज्ञात ट्रैलर ने एक शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। शिक्षक की पहचान समारसय पिता कंवल साय खैरवार 50 वर्ष के रूप में की गयी है।
IPL शुरू होते ही सजा सट्टेबाजी का बाजार, ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 2 सटोरिए गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक नवापारा विद्यालय से परीक्षा संपन्न करा हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रैलर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक लहूलुहान हो सिर के बल सड़क पर गिर पड़े और घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना घटित होने के पश्चात घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उन्होंने 112 को डायल कर शव को पोड़ी-उपरोड़ा रवाना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुस्कान और साहिल की एक गलती से खुला सौरभ मर्डर का ड्रम वाला राज, ऐसे घबराए कि खुद उगलने लगे
बांगो थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रैलर चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनकी सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कड़े कदम उठाने मांग की है। स्थानीय लोगों की माने तो एनएच मार्ग होने के कारण भारी वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है रफ्तार के चलते अक्सर घटना सामने आती है इस तरह के तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।